दिल्ली: अस्पताल में खत्म होने वाला था ऑक्सीजन, 20 सिलेंडर लेकर पहुंचे पुलिसवाले

[ताज़ा खबर] 时间:2023-11-30 09:42:11 来源:आज का तापमान क्या रहेगा 作者:कर्नाटक न्यूज़ 点击:14次
देशभर में कोरोना महामारी ने तबाही मचा रखी है. हालात खराब हैं. कोरोना संक्रमितों को कहीं बेड नहीं मिल रहेतो कहीं रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की भी किल्लत हो गई है.दिल्ली में भी हालात कमोबेश कुछ ऐसे ही हैं. आउटर दिल्ली के निहार विहार इलाके के एक हॉस्पिटल में ऑक्सीजन खत्म ही होने वाला था कि पुलिसकर्मी 20 ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम कर अस्पताल पहुंच गए.एक समाचार एजेंसी के मुताबिक,दिल्लीअस्पतालमेंखत्महोनेवालाथाऑक्सीजनसिलेंडरलेकरपहुंचेपुलिसवाले बाहरी दिल्ली के निहाल विहार थाने की पुलिस को तकरीबन 1.30 बजे एक फोन कॉल मिली. निहाल विहार पुलिस को यह फोन कॉल नांगलोई-नजफगढ़ रोड पर स्थित मन्शा राम हॉस्पिटल के डायरेक्टर ने किया था. हॉस्पिटल के डायरेक्टर ने पुलिस को बताया कि उनके यहां कोरोना के 35 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और उनके पास उपलब्ध ऑक्सीजन एक घंटे से ज्यादा नहीं चल पाएगा.हॉस्पिटल के निदेशक ने पुलिस को बताया कि उन्होंने सभी संबंधित व्यक्तियों से बात कर लिया लेकिन ऑक्सीजन की कमी के कारण कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला. एडिशनल डिप्टी पुलिस कमिश्नर (आउटर) सुधांशु धामा ने कई अधिकारियों से बात की और निहाल विहार थाने से दो टीमें गठित कर तत्काल मुंडका और बवाना भेजा. इन टीमों को मुंडका और बवाना के ऑक्सीजन सप्लायर्स से ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम करने के निर्देश दिए गए थे.एडीसीपी सुधांशु धामा के मुताबिक बवाना के सप्लायर्स ने महामारी के दौरान ऑक्सीजन सिलेंडरों की कमी होने की बात कही. मन्शा राम अस्पताल में इमरजेंसी को देखते हुए किसी तरह 10 ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम तुरंत किया गया और बाकी 10 सिलेंडरों का करीब आधे घंटे में इंतजाम किया गया. इसके बाद 20 ऑक्सीजन सिलेंडर एक वाहन से मन्शा राम हॉस्पिटल के लिए रवाना किया गया, जिसे निहाल विहार थाने की पुलिस एस्कॉर्ट कर रही थी.दिल्ली की भारत नगर थाने की पुलिस का भी मानवीय चेहरा सामने आया है. समाचार एजेंसीके मुताबिक भारत नगर थाने की पुलिस ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक अस्पताल में भर्ती 67 साल के मरीज के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन का इंतजाम किया. भारत नगर थाने के एसएचओ मोहर सिंह ने यह रेमडेसिविर इंजेक्शन भोपाल भिजवा दिया है.

(责任编辑:प्वाइंट्स टेबल)

    相关内容
    精彩推荐
    热门点击
    友情链接